हजारीबाग, नवम्बर 4 -- चौपारण प्रतिनिधि । केबीएसएस प्लस दो उच्च विद्यालय चौपारण में बाल संसद के पुनर्गठित सांसदों में से चयनित मंत्रिमंडल के मंत्रियों को नया बैच वितरित किया गया। प्रबंधन समिति अध्यक्ष दिलीप राणा ने मंत्रिमंडल को जिम्मेदारियों का ईमानदारी और निष्ठा के साथ निर्वहन करने का संदेश दिया। विद्यालय के प्राचार्य कालीचरण राम ने कहा कि छात्रों को लोकतांत्रिक मूल्यों और अनुशासन का पाठ पढ़ाती है। मौके पर शिक्षक महेश प्रसाद वर्णवाल, नागेश्वर वर्मा, राजेन्द्र कुमार, कमाल अहमद अंसारी, महेश महतो, संजय कुमार राम, राधा कृष्ण पाठक, राजा राम रवि, शिव कुमार, सतेन्द मिश्र, अमित रंजन सिंह, विवेक कुमार, विजय कुमार, सुषमा कुमारी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...