अमरोहा, जून 13 -- नगर में केनरा बैंक गेट के सामने रखे बिजली ट्रांसफार्मर के केबिल में आग लग गई। घटना से आसपास के सैकड़ों घरों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। गुरुवार शाम करीब पांच बजे ट्रांसफार्मर के केबिल से अचानक धुआं उठने लगा। देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं। सूचना पर बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची व आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। बिजली गुल होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं विभागीय अधिकारियों ने बताया कि जल्द मरम्मत कार्य पूरा कर बिजली आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...