इटावा औरैया, नवम्बर 13 -- फोटो 1 मरम्मत के कार्य में लगे बिजली कर्मचारी जसवंतनगर, संवाददाता बलरई फीडर से जुड़ी 33 केवी लाइन का केबिल बॉक्स जल जाने से इससे संबंधित 33 गांवों की बिजली सप्लाई ठप हो गई। इसके चलते इन गांवों के लोग पूरे दिन परेशान रहे। गुरुवार की सुबह छह बजे ही बिजली गुल हो गई। इसके कारण गांवों में लगे नलकूप भी नही चल पाए। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बलरई फीडर से जुगोरा और सिरसा बीबामऊ फीडरों को जाने वाली लाइन में शॉर्ट सर्किट होने से केबिल बॉक्स जल गया, जिसके कारण सप्लाई बंद हो गई । इस तकनीकी खराबी के चलते बलरई फीडर की 11 केवी लाइन से जुड़े जाखन और कछपुरा फीडर की सप्लाई पूरी तरह ठप हो गई। इन दोनों फीडरों से जुड़े नगला तौर, सरामई, नगला सलहदी, कछपुरा, लुंगे की मडैया, घुराह और जाखन सहित करीब एक दर्जन गांवों में बिजली आप...