बांदा, जून 28 -- बांदा। संवाददाता बारिश के दौरान जिला अस्पताल में केबिल बॉक्स धमाके के साथ फट गया। इससे जिला पुरुष और जिला महिला अस्पताल की बिजली गुल हो गई। बिजली गुल होते की सीटी स्कैन समेत कई मशीनें बंद हो गईं। जिला अस्पताल पुरुष और महिला अस्पताल को कटौती मुक्त रखने के लिए अलग से 33 केवी की लाइन पड़ी है। शनिवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे तेज धमाके के साथ केबिल बाक्स फट हो गया। इससे दोनों अस्पतालों की बिजली गुल हो गई। जिला अस्पताल के इलेक्ट्रीशियन प्रवीण कुमार ने बताया कि करीब एक घंटे बाद महिला अस्पताल की सप्लाई चालू कर दी गई थी। जिला पुरुष अस्पताल में बिजली आपूर्ति बाधित रही। मंडलीय चिकित्सालय से करीब तीन घंटे बाद सीटी स्कैन मशीन चालू करा दी गई। जनरेटर चलाकर वार्डों की बिजली चालू की गई। एसी बंद रहे। एसी न चलने से ऑपरेशन नहीं हो पाए। प्रवीण...