फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 10 -- शमसाबाद, संवाददाता। केबिल बक्सा के खराब होने से नगर का बिजली उपकेंद्र बंद हो गया। इससे बिजली को लेकर हाहाकार रहा। 19 वार्ड समेत एक सैकड़ा गांव में बिजली की आपूर्ति गुल रही। सुबह 7:50 पर बिजली की आपूर्ति बंद हो गयी। जेईको इसको लेकर बिजली कर्मियों ने जानकारी दी। इस पर बिजली कर्मी शफीक, प्रमोद, सुग्रीव, नानिकराम, विक्रम आदि लाइन में आए फाल्ट को ढूंढने के लिए निकल पडे़। बिजली उपकेंद्र से लुधैया, ममापुर क्रासिंग तक फाल्ट की तलाश की गयी। तीन घंटे की मेहनत के बाद ममापुर क्रासिंग के पास 33केवी लाइन का बक्सा फटा मिला। इस पर बिजली कर्मियों ने जेई को सूचना दी। शाम छह बजे बिजली की आपूर्ति चालू करा दी गयी तब जाकर लागो को राहत की सांस ली। सुबह बिजली के गुल हो जाने से पानी को लेकर भी दिक्कत आयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...