अमरोहा, मई 22 -- रहरा थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवक की बिजली के करंट से मौत हो गई। परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव लालापुर निवासी 28 वर्षीय सतपाल पुत्र मेघराज मंगलवार शाम घर के दरवाजे के नजदीक लगा बिजली का केबिल जोड़ रहा था। केबिल में कट होने की वजह से सतपाल को तेज करंट लगा और वह बुरी तरह झुलस गया। आनन-फानन में उसे नगर के निजी अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान सतपाल की मौत हो गई। खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सतपाल के परिवार में पत्नी व दो बच्चे हैं। वह खेती किसानी कर परिवार की गुजर-बसर कर रहा था। थानाध्यक्ष कुमरेश त्यागी ने बताया कि करंट से मौत के मामले में शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले में अभी कोई कानून...