चंदौली, मई 6 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। डीआरएम कार्यालय के समीप पावर हाउस स्थित केबिल में बीते रविवार की रात 9 बजे शार्ट सर्किट से आग लग गई। इससे पीडीडीयू उभ्डीयू जंक्शन सहित आसपास दो घंटे तक अंधेरा छाया रहा। इससे यात्री काफी परेशान दिखे। हालांकि विभागीय कर्मचारियों के मरम्मत करने के बाद बिजली आपूर्ति शुरू होने पर राहत मिल गई। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के समीप स्थित पावर हाउस से स्टेशन सहित आसपास बिजली आपूर्ति होती है। बीते शनिवार की रात अचानक पावर हाउस के समीप लगा केबिल में शार्ट सर्किट से आग लग गई। इस दौरान तेज आवाज के साथ केबिल धू धूकर जलने लगा। इससे आसपास के लोगों में अफरा तफरी मची रही। वही केबिल जलने के कारण पीडीडीयू जंक्शन सहित आसपास बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इससे स्टेशन पर अंधरा छा गया। इस दौरान यात्रा अंधेरे में आवागमन करते रहे। हा...