पीलीभीत, जून 23 -- पीलीभीत,संवाददाता। डिग्री कॉलेज चौराहे पर केबल में आग लग जाने और स्टोर रूम में फॉल्ट के कारण आधे शहर की बिजली शनिवार रात साढ़े 12 बजे तक गुल रही। कई घंटे बिजली कटौती होने से लोगों के इनवर्टर और बैटरे भी बैठ गए। इसको लेकर उपभोक्ताओं में आक्रोश पनपने लगा है। बिजली विभाग की टीम में कड़ी मशक्कत के बाद केबिल बदलवाकर और फॉल्ट सही किया तब जाकर सप्लाई चालू हुई। बिजली न होने के कारण सात घंटे तक 15 हजार उपभोक्ता प्रभावित हुए। गर्मी के मौसम में शहर में बिजली व्यवस्था लगातार खराब होती जा रही है। उमस भरी गर्मी में लगातार हो रहे फाल्ट के कारण प्रतिदिन किसी न किसी क्षेत्र में लंबी बिजली कटौती हो रही है। बिजली विभाग के अधिकारी भले ही बिजली सप्लाई सुचारु होने का दावा करते हो लेकिन हकीकत इससे एकदम अलग है। शनिवार रात शहर के डिग्री कॉलेज च...