मुरादाबाद, अक्टूबर 15 -- मुरादाबाद। मूंढापांडे थाना क्षेत्र के अंतर्गत निर्माणाधीन मेडिकल कालेज व दो अन्य स्थानों से चुराए गए केबिल के अंदर का कापर निकालकर बेच दिया। खाली खोल में बजरी व सीमेंट भरकर व्यापारियों को केबिल बताकर बेच दिया। बुधवार को पुलिस ने चोरी के साथ ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बुधवार को कार्यालय पर एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि मूंढापांडे में बीती 3 जुलाई की रात चोरों ने निर्माणाधीन मेडिकल कालेज से करीब 300 मीटर केबिल और बैटरी चोरी किया था। इस मामले में मेडिकल कालेज के स्वामी राकेश उपाध्याय ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वहीं दूसरी ओर चोरों ने मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव दौलरा में हिंद टर्मिनल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निर्माण के दौरान बीती 12 अगस्त की रात 350 मीटर के...