हरदोई, अक्टूबर 27 -- सांडी। कस्बे के नबावगंज स्थित रोजगार सेवक के घर से दस लाख की चोरी की वारदात में पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। वहीं बीती रात पावर सवस्टेशन में बण्डल से केबिल काटकर जाते वक्त रोजगार सेवक के परिजनों ने घर के पास से गुजर रहे दो चोरो में एक चोर को दौड़ाकर केबिल के साथ पकड़ लिया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। बीते बुधवार को घर पर ताला डालकर परिवार समेत ससुराल गए श्रीमऊ के रोजगार सेवक संजय राजपूत जब शुक्रवार को वापस घर लौटे तब उनको घर में चोरी की जानकारी हुई। रोजगार सेवक के मुताबिक करीब दस लाख की चोरी हुई। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर अभी चोरो का सुराग नही पाई थी। बताया जाता है कि शनिवार रात दो लोग पावर सब स्टेशन पर रखे बण्डल से केबिल काटकर रोजगार सेवक के घर के सामने से गुजर रहे थे। इसी दौरान रोजगार सेवक की पत्नी पूजा समेत पड़ोसिय...