पटना, अप्रैल 10 -- राजधानी में ट्रैफिक समस्या को देखने ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान बुधवार को बिना किसी तामझाम के सड़कों पर निकले। वे ऑटो में सवार होकर राजधानी से सगुना मोड़ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था को देखा। ट्रैफिक एसपी ने बताया कि अक्सर सरकारी गाड़ी और लाव लश्कर के साथ निरीक्षण करने से पुलिसकर्मी पहले से सतर्क हो जाते हैं। इसे देखते हुए जमीनी हकीकत सामने नहीं आ पाती थी। इसी कारण आम नागरिकों की तरह ऑटो में सफर करते हुए उन्होंने ट्रैफिक की समस्याएं देखा। कई बार शिकायतें आती हैं कि चेक पोस्ट पर तैनात अधिकारी केबिन में बैठे रहते हैं। यातायात एसपी के निरीक्षण के दौरान अलग-अलग पोस्ट पर तैनात सिपाही अपनी ड्यूटी पर तैनात दिखे। डाकबंगला और बाकरगंज स्थित चेकपोस्टों पर पुलिस पदाधिकारी कुर्सी पर आराम फरमाते पकड़े गए। उन्हें ट्रैफिक ...