लखनऊ, जून 12 -- सरोजनीनगर, संवाददाता। सरोजनीनगर स्थित आउटर रिंग रोड किसान पथ पर तेज डीसीएम आगे चल रही गाड़ी में घुस गई। टक्कर से डीसीएम का केबिन अंदर की ओर घुस गया। ड्राइवर केबिन में ही फंस गया। अग्निशमन कर्मियों ने एक घंटे की मशक्कत कर केबिन की बॉडी काटकर उसे बाहर निकालकर लोकबंधु अस्पताल भेजवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक बुधवार देर रात 12 बजे आउटर रिंग रोड किसानपथ पर मीरानपुर पिनवट के पास हादसे की सूचना मिली। मौके पर पुलिसकर्मी पहुंचे तो डीसीएम क्षतिग्रस्त हालत में खड़ी थी। ड्राइवर केबिन में फंसा था। कुछ ही देर में सरोजीनीनगर फायर स्टेशन से अग्निशमन कर्मी भी आ गए। ड्राइवर की पहचान जलालाबाद के सहजानपुर निवासी सुरेश पाल के रूप में हुई। इंस्पेक्टर सरोजनीनगर राजदेव राम प्रजापति के मुताबिक हादसे के समय डीसीएम ड्राइवर सुरेश न...