रुद्रपुर, अगस्त 29 -- रुद्रपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय खेल दिवस पर रुद्रपुर मेयर विकास शर्मा ने प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या से मुलाकात कर रुद्रपुर क्षेत्र में खेल मैदानों के विकास की मांग उठाई। वहीं कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने जल्द मांग को लेकर कार्यवाही का आश्वासन दिया है। गुरुवार को मेयर नेकहा कि उधमसिंहनगर औद्योगिक नगरी होने के साथ-साथ बड़ी संख्या में युवाओं का शहर है, लेकिन खेल सुविधाओं का अभाव युवाओं के भविष्य के लिए चुनौती है। मेयर ने ट्रांजिट कैंप वार्ड 03, संजय नगर खेड़ा वार्ड 11 और रविन्द्र नगर वार्ड 37 में खेल मैदान विकसित करने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि खेल सुविधाएं उपलब्ध होने से बच्चों और युवाओं की ऊर्जा सही दिशा में लगेगी और वे राज्य व देश का नाम रोशन करेंगे। इसके साथ ही मेयर ने रुद्रपुर शहर में नये सस्ता गल्ला डिपो ख...