अलीगढ़, सितम्बर 9 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। बन्नादेवी थाना क्षेत्र के मैलरोज बाईपास की युवती से शातिर ने केबाईसी के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर ली। मोबाइल पर खाते से रुपए कटने का मैसेज देख वह दंग रह गई। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बुद्ध विहार कालोनी निवासी मोना भारती ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि उनका खाता एचडीएफसी बैंक में है। उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि आपका क्रेडिट कार्ड एक्सपायर हो गया है। इसके लिए केबाईसी करनी होगी। इस पर शातिर ने मोना के मोबाइल पर एक ओटीपी भेज दिया। उसे खालते ही खाते से 1.48 लाख रुपए पार हो गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही ...