वाराणसी, मई 29 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। कज्जाकपुरा में प्रस्तावित यूनिटी मॉल के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। बिजली केबल शिफ्टिंग और पेड़ों की कटाई के लिए एमएसएमई ने छह करोड़ रुपये जारी कर दिया है। इसमें 80 फीसदी से ज्यादा धनराशि केबल शिफ्टिंग और बाकी धनराशि पेड़ों की कटाई पर खर्च होगी। प्रधानमंत्री ने पिछले दौरे पर 154 करोड़ रुपये से छह मंजिला यूनिटी मॉल का शिलान्यास किया था। जिसमें एक ही छत के नीचे बनारसी साड़ियों से लेकर गुलाबी मीनाकारी, लकड़ी के खिलौने सहित अन्य जीआई और ओडीओपी उत्पादों की उपलब्धता होगी। भवन निर्माण के लिए पाइलिंग का काम शुरू हुआ तो कज्जाकपुरा उपकेंद्र की भूमिगत केबल खोदाई कार्य में बाधा बनने लगी। बिजली विभाग की ओर से केबल शिफ्टिंग के लिए अलग से बजट की मांग की गई थी। डीएम सत्येंद्र कुमार के समक्ष कार्यदायी संस्थ...