प्रयागराज, जुलाई 22 -- ललिता देवी मंदिर के पास सोमवार रात बिजली केबल में भीषण आग लग गई। हादसे के बाद कल्याणी देवी उपकेंद्र से जुड़े कई इलाकों की बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गई। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। इसके चलते हर्षवर्धन नगर, मीरापुर, पंजाबी कॉलोनी, पटेल नगर, नेहरू नगर समेत कई मोहल्लों में तीन घंटे बिजली गुल रही। एसडीओ कल्याणीदेवी उपेंद्र ने बताया कि केबल में आग लगने से सुरक्षा की दृष्टि से तत्काल ब्लॉक लेना पड़ा। टीम रात आठ बजे से लगातार तीन घंटे तक मरम्मत कार्य में जुटी रही। रात 11 बजे के बाद आंशिक रूप से आपूर्ति बहाल की जा सकी। इस दौरान चौधरी गार्डन के पास भी बिजली के तार जल गए, जिन्हें देर रात में ठीक किया गया। हालांकि, इसका असर मंगलवार को भी देखने को मिला। कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति फिर बाधित रही। हर्षवर्धन नगर ...