बदायूं, जुलाई 11 -- विद्युत उपकेंद्र नवादा से पोषित आमगांव फीडर के बसंतनगर अंडरपास के पास बिजली के केबल में तीन पहले फॉल्ट आ गया। जिससे आमगांव, सोवरनपुर, खुनक, बसंतनगर, लखनपुर आदि गांव की तीन से बिजली आपूर्ति बाधित है। तीन दिन बाद भी बिजली कर्मचारियों द्वारा फॉल्ट ठीक नहीं किया गया है। जिससे एसडीओ सलारपुर शरद प्रताप ने बताया कि रेलवे अंडरपास के नीचे जलभराव होने के कारण कार्य नहीं हो पा रहा है। नजदीकी गांव करौलिया विद्युत उपकेंद्र से लाइन जोड़कर विद्युत आपूर्ति सुचारू की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...