बरेली, अक्टूबर 13 -- रविवार को हरूनगला उपकेंद्र के ट्रांसपोर्ट नगर फीडर की 11 केवी लाइन फॉल्ट के कारण ब्रेकडाउन में चली गई। काफी देर फॉल्ट तलाशने के बाद उसे सही कर विद्युत आपूर्ति साढ़े तीन घंटे बाद सुचारु हो सकी। वहीं इसी उपकेंद्र के पवन विहार फीडर में शनिवार शाम को केबल बॉक्स में फॉल्ट के कारण डेढ़ घंटे बिजली गुल रही। फॉल्ट की वजह से पवन विहार, कृष्णानगर, पीलीभीत बाईपास फीडर आदि क्षेत्रों में आपूर्ति ठप रही। रविवार सुबह सिविल लाइंस तृतीय उपकेंद्र के कटरा चांद खां, राजनगर, आजाद नगर, मौर्या मंदिर, बालजती स्कूल क्षेत्र की बिजली दो घंटे के करीब लोकल फॉल्ट के कारण गायब रही। दोपहर में कई इलाकों में फॉल्ट के चलते फेज न आने की शिकायतें हेल्प डेस्क पर पहुंचीं। शाहदाना उपकेंद्र के कांकरटोला, सिविल लाइंस प्रथम के सेटेलाइट, कुतुबखाना उपकेंद्र के बड...