बदायूं, नवम्बर 9 -- केबल बॉक्स में खराबी आने से आवास विकास कॉलोनी में करीब दो घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही। इसके अलावा शहर के कई अन्य इलाकों में भी बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान रहे। शनिवार को शहर के आवास विकास कॉलोनी के बी ब्लॉक में लगे केबल बॉक्स में खराबी आ गई। जिससे इलाके के उपभोक्ताओं की बिजली गुल हो गई। बिजली गुल होने से उपभोक्ताओं को दो घंटे तक काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों ने इसकी सूचना कार्यशाला बिजलीघर पर दी। सूचना पाकर टीम मौके पर पहुंची और केबल बॉक्स में आए फॉल्ट को ठीक किया। करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद कॉलोनी की आपूर्ति बहाल की जा सकी। इसके बाद भी बिजली की आवाजाही बनी रही। इसके अलावा शहर में पनवड़िया, पटियाली सराय, कटरा ब्राह्मपुर, इमली चौक इलाकों में बिजली कटौती जारी रहने से उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना ...