हरदोई, नवम्बर 24 -- मल्लावां। रविवार देर रात अचानक बिजली आपूर्ति ठप हो जाने से कस्बे के लोग परेशान रहे। देर रात गई बिजली सोमवार सुबह बहाल हुई, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। रविवार रात करीब 11:30 बजे पावर हाउस के पीछे स्थित यार्ड में 33 केवी का केबल बॉक्स तेज आवाज के साथ दग गया। घटना के बाद लाइनमैन और कर्मचारियों ने रातभर प्रयास किए, लेकिन खराबी ठीक नहीं हो सकी। सोमवार सुबह तकनीकी टीम सक्रिय हुई और केबल बॉक्स की मरम्मत कर करीब सुबह 8 बजे सप्लाई बहाल की गई। इस दौरान लगभग 8 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। विद्युत कर्मचारी धीरज ने बताया कि केबल बॉक्स फूंक जाने के कारण रात में सप्लाई रुक गई थी। सुबह मरम्मत पूरी होने पर बिजली पुनः चालू की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...