उन्नाव, अगस्त 28 -- उन्नाव। शहर के शिवनगर मोहल्ले में बुधवार रात 10 बजे गुल हुई बिजली सुबह 7 बजे के बाद बहाल हुई। 8 घंटे से ज्यादा समय तक आपूर्ति बंद रहने से उमस भरी गर्मी में उपभोक्ता उबल पड़े। आरोप है कि रात में कई बार जानकारी देने के बावजूद भी मरम्मत टीम में समय से नहीं पहुंची। जिस वजह से आपूर्ति सुनिश्चित करने में सुबह तक का वक्त लग गया। जेई ने बताया कि केबल बॉक्स में फाल्ट आया फिर अंडरग्राउंड केबल में फॉल्ट आ गया, इस वजह से रात में आपूर्ति सुनिश्चित करने में समय लग गया। दिनभर ट्रिपिंग के सवाल पर वह जर्जर लाइनों की वजह से इस समस्या की बात करते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...