प्रयागराज, जुलाई 8 -- एक निजी दूरसंचार कंपनी के लिए बिना अनुमति के बक्शी बांध की रोड पटरी को खोदकर ऑप्टिकल फाइबर केबल डालने के बाद लापरवाही बरती गई। पटाई सही से नहीं होने के कारण रोड पटरी कई जगह धंस रही है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान में सोमवार को प्रकाशित समाचार को संज्ञान में लेकर कुम्भ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद ने सिंचाई विभाग (बाढ़ प्रखंड) के इंजीनियरों से पूछताछ की। कुम्भ मेला अधिकारी ने बांध की रोड पटरी मरम्मत कराने का भी निर्देश दिया। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता दिग्विजय नारायण शुक्ला ने बांध का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि बांध पर दूरसंचार कंपनी की केबल बिछाने के लिए सिंचाई विभाग से एनओसी नहीं ली गई। एक कंपनी ने भूमिगत केबल बिछाया। कुछ-कुछ दूरी पर केबल की जांच और मरम्मत के लिए मैनहोल बनाया। मैनहोल के आसपास चार जगह रोड ...