फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 26 -- नवाबगंज, संवाददाता। पुठरी गांव रविवार की दोपहर शोक में डूब गया। दो सगे भाइयों की जिस तरह से मौत हुयी उससे हर कोईदुखी था। घर के अहाते में बिजली पोल से आयी केबिल बच्चों के लिए काल बनेगी यह कभी परिजनों ने नहीं सोचा था। पलक झपकते ही दोनों मौत के मुंह में समा गये। घटना से कोहराम मचा हुआ है। परिजनों के चीत्कार से हर किसी के दिल दहल गये। सुबह को अनुराग, रितिक बड़े ही अच्छे माहौल के बीच सोकर उठे, चाय नाश्ता किया और परिजनों के साथ बैठे। अनुराग दिव्यांग था। ऐसे में घर वाले उसका ध्यान रखते थे। बड़े भाई अंशुल का मानसिक संतुलन ठीक नही है इसलिए घर वालो को इसकी भी चिंता रहती है। छोटा बेटा आदित्य है, जो अपने चारो भाइयों के बीच काफी दुलारा है। दोपहर एक बजे का समय अमित के परिवार पर भारी पड़ गया। कभी उन्होंने सोचा भी नहीं था कि अनुर...