जमशेदपुर, दिसम्बर 12 -- बंद पड़ी केबल कंपनी के एक कर्मचारी के पुत्र सागर तिवारी ने केबल कंपनी पर हो रही राजनीति को निजी लाभ से प्रेरित करार दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि केबल बचाओ समिति का असली नाम क्वार्टर बचाओ समिति है, जो कंपनी के क्वार्टर को हड़पने के लिए आंदोलन तैयार कर कंपनी को हमेशा के लिए बंद रखना चाहती है, ताकि लाल बाबा फाउंडरी की तरह क्वार्टर हमेशा के लिए उनका हो जाए। सेकड़ो लोग ऐसे भी जिनके परिवार के सदस्य तभी रिटायर हो गए थे जब कंपनी खुली थी। और उनका कोई बकाया भी नहीं है। पर क्वार्टर समेत अन्य जगह पर भी कब्जा करके रखे हुए हैं। वैसे लोगों को कंपनी खुलने से अपनी बर्बादी नजर आ रही है। इसलिये वे लोग चाहते हैं कि जिनका बकाया नहीं, उन्हें तुरंत हटाया जाए ताकि वो माहौल खराब न कर सकें। तिवारी ने कहा कि कंपनी खुले और उसका फायदा पूरे ...