हापुड़, अगस्त 5 -- हापुड़ में सुबह ही झमाझम बारिश ने बिजली सप्लाई गड़बड़ा दी। दिल्ली रोड स्थित एसएसवी कॉलेज के पास 33केवी के केबल बक्सा में आग लग गई, जिस कारण दिल्ली रोड बिजली घर की सप्लाई ठप हो गई। उधर प्रीत बिहार बिजली घर की लाइन में भी सुबह फाल्ट हो गया, जिससे दोपहर तक प्रीत बिहार की बिजली बंद रही। ऐसे में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोगों के दैनिक कार्य भी पूरे नहीं हो सकें। नगर के दिल्ली रोड स्थित एसएसवी कॉलेज के पास बिजली विभाग की 33केबी का बक्सा स्थित है। सुबह करीब दस बजे बक्से में रिमझिम बारिश की वजह से आग लग गई। इससे दिल्ली रोड प्रथम बिजली घर की सप्लाई बंद हो गई। दोपहर 12 बजे तक भी सप्लाई बहाल न होने पर उपभोक्ताओं ने निगम के फोन घनघनाने शुरू किए, लेकिन किसी ने भी फोन नहीं उठाया। ऐसे में लोग व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से एक द...