सुल्तानपुर, दिसम्बर 5 -- सुलतानपुर, संवाददाता। शहरी क्षेत्र में दरियापुर के पास केबल बक्शा जलने से डाकखाना उपकेन्द्र की आपूर्ति ठप हो गई। जिससे डाकखाना उपकेन्द्र से जुड़े शहर के उपभोक्ताओं को सुबह पानी की काफी समस्या हुई। फाल्ट ठीक होने पर शुक्रवार की सुबह नौ बजे के बाद आपूर्ति चालू हो पाई। जिले के शहरी क्षेत्र में नवनिर्मित उपकेन्द्र पुलिस लाइन की लाइन बनाने के लिए गुरुवार की रात घरहा फीडर व डाकखाना उपकेन्द्र फीडर की आपूर्ति रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक बंद की गई थी। शुक्रवार की भोर में सप्लाई चालू होने के पहले डाकखाना उपकेन्द्र की मेन लाइन का केबल बक्शा दरियापुर के पास जल गया। जिससे डाकखाना उपकेन्द्र से जुड़े एक दर्जन से अधिक मोहल्लों की आपूर्ति ठप हो गई। सुबह के समय आपूर्ति ठप होने से मोहल्ले के लोगों को पानी की समस्या हुई। फाल्ट ठीक...