मेरठ, मई 27 -- आंधी-बारिश के बाद से लड़खड़ाई बिजली आपूर्ति पूरी तरह से पटरी पर नहीं आ पा रही है। फाल्ट तो कहीं केबल फुंकने से बिजली गुल हो रही है। सिविल लाइन उपकेंद्र से जुड़े नगला बट्टू इलाके (पांडवनगर) से लोगों ने बताया कि उनके क्षेत्र में सुबह पांच से छह बजे के आसपास बिजली गुल हो गई थी। दस बजे तक बिजली नहीं आई तो बिजलीघर पर फोन किया। कर्मचारियों ने बताया कि फाल्ट हो गया है, इस कारण बिजली बंद है। लोगों ने इसकी जानकारी हिन्दुस्तान को भी दी। हिन्दुस्तान ने अधिशासी अभियंता प्रशांत सोनी से जानकारी की तो बताया गया कि एबी केबल जलने के कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित है। टीम को भेजकर जला हुआ केबल बदलने का कार्य कराया जा रहा है। तत्परता से कार्य कराकर बाधित बिजली आपूर्ति को सुचारू करा दिया था। दूसरी ओर, सिविल लाइन उपकेंद्र के ईके रोड फीडर की बिजली ...