आजमगढ़, जून 24 -- फूलपुर,हिन्दुस्तान संवाद। फूलपुर रेलवे क्रासिंग के समीप बारिश का पानी लगने से तीन बजे भोर में केबल फाल्ट हो गया। जिससे कस्बा सहित आस पास के क्षेत्रों में करीब सात घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही है। बिजली बाधित होने से पानी आदि को लेकर लोग परेशान रहे। बिजली विभाग के अधिकारियों के प्रयास से सुबह साढ़े दस बजे केबल फाल्ट ठीक हो सका। बिजली आपूर्ति बहाल होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। फूलपुर कस्बा सहित आस-पास के क्षेत्रों में बिजली उपकेंद्र सुदनीपुर से बिजली आपूर्ति होती है। मंगलवार की रात में बारिश होने के कारण रेलवे क्रांसिंग के समीप जलजमाव होने से तीन बजे भोर में केबल फाल्ट हो गया। केबल फाल्ट होने से कस्बा समेत आस पास के क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई। सुबह तक बिजली न आने से लोग पानी आदि को लेकर परेशान हो गए। अधिशासी अभिय...