रांची, अगस्त 7 -- रांची, वरीय संवाददाता। सिरम टोली चौक के पास बिजली का केबल पंचर हो गया था। इसके कारण बुधवार की रात करीब 12 बजे से दूसरे दिन गुरुवार दोपहर ढाई से तीन बजे तक सिरम टोली से बहुबाजार रोड के आसपास के मोहल्लों में बिजली आपूर्ति ठप रही। मरम्मत कार्य में देरी हुई, क्योंकि फॉल्ट खोजने में समस्या आई। इस कारण लोगों को बिजली नहीं मिली। बुधवार पूरी रात बहुबाजार का इलाका अंधेरे में रहा। कई शैक्षणिक संस्थानों में गुरुवार को पूरे दिन जेनरेटर के सहारे कार्य करना पड़ा। नजदीक के स्कूल-कॉलेज में बिजली नहीं होने से कंप्यूटर आधारित कक्षा और कार्य ठप रहा। इसके अलावा बैंक के कामकाज पर भी असर पड़ा। पूरी रात बिजली नहीं होने से ज्यादा समस्या पानी संग्रह करने में हुई, क्योंकि बिन बिजली घरेलू मोटर पंप नहीं चल पाया। इस कारण लोगों को पूरे दिनभर जलसंकट स...