मोतिहारी, दिसम्बर 20 -- मोतिहारी, एक प्रतिनिधि। शहर के बाजार समिति के पास 33 हजार वोल्ट का अंडरग्राउंड केबल पंक्चर हो गया। इस वजह से करीब आधे शहर में घंटों ब्लैकआउट रहा। ठंड का मौसम होने के कारण शनिवार की सुबह लोग देर से अपने बिछावन से बाहर निकले। इसके पश्चात बिजली को लेकर समस्या खड़ी हो गयी। लंबे समय तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने से घरों की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। विभाग को फॉल्ट ढूंढ़ने में भी समय लगा। बाजार समिति के समीप 33 हजार वोल्ट की बेलिसराय मुख्य लाइन का अंडरग्राउंड केबल पंक्चर हो गया था। इससे आधे शहर में सुबह से ही ब्लैकआउट की स्थिति बन गई। अल सुबह बिजली आपूर्ति बाधित होते ही बेलिसराय फीडर से जुड़े इलाकों में अंधेरा छा गया, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली गुल होने से शहर के शांतिपुरी, बेलबनवा, बेलिसराय, चा...