बस्ती, जून 13 -- बस्ती, हिटी। भीषण गर्मी में बिजली आपूर्ति व्यवस्था लड़खड़ा गई है। बेपटरी हुई बिजली को पटरी पर लाने में जिम्मेदार असफल दिख रहे हैं। गुरुवार को 11 केवी फीडर आवास विकास का केबल ओवरलोडिंग से दग गया। चार घंटे तक आपूर्ति बाधित रही। इससे 20 हजार से अधिक की आबादी बिजली से प्रभावित रही। गुरुवार को दिन में एक बजे के करीब 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र अमहट से संचालित 11 केवी आवास विकास फीडर केबल एसपी आवास के सामने दग गया। आवास विकास, बैरिहवा, कंपनीबाग, फौव्वारा तिराहा, स्टेडियम कॉलोनी, कटरा आवास विकास समेत आसपास की बिजली गुल हो गई। चार घंटे बाद कड़ी मशक्कत के बाद कर्मियों ने फाल्ट खोजा और दुरुस्त किया। इसके बाद शाम पांच बजे के करीब आपूर्ति बहाल हुई। इस दौरान बैंक, सरकारी ऑफिस, दुकानों और घरेलू उपभोक्ता परेशान रहे। बैंकों में लेनदेन तक...