फिरोजाबाद, जुलाई 14 -- लेबर कॉलोनी विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत रविवार को चेकिंग के दौरान पांच जगह पर बिजली चोरी होते हुए पकड़ ली गई। सभी लोग रात्रि के समय अतिरिक्त केबल डालकर बिजली चोरी कर रहे थे। सभी के खिलाफ विद्युत विभाग के थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। यह अभियान उपखंड अधिकारी के नेतृत्व में चलाया गया। उपखंड अधिकारी जसरथ सिंह ने बताया कि पिछले काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत छारबाग एवं श्याम नगर में लोग चोरी से बिजली जला रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई के दौरान पांच घरों पर बिजली चोरी होते हुए पकड़ ली। यह सभी लोग अतिरिक्त केबल डालकर बिजली की चोरी कर रहे थे। अभियान संपन्न होते ही उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सभी के खिलाफ विद्युत विभाग के थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया। विभाग द्वारा अभियान ...