फरीदाबाद, जुलाई 12 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। संजय कॉलोनी सेक्टर-23 में नंगे तारों को हटाकर आमर्ड केबल डालते समय बिजली का खंभा टूटकर गिर गया। खंभे की तार की रगड़ लगने से मासूम बच्चा चोटिल हो गया। खंभा गिरते ही यहां काम कर रहे कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। घायल बच्चे को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह हादसा शनिवार शाम का है। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की आरडीएसएस (रिवैंपड ड्रिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम) परियोजना के तहत संजय कॉलोनी सेक्टर-23 की गली नंबर-नौ में नंगे तारों को हटाकर आमर्ड केबल डालने का काम चल रहा है। इस काम के लिए बिजली आपूर्ति काट दी गई थी। जब यहां तार डालने का अंतिम चरण का काम चल रहा था तो अचानक एक खंभा गिर गया। इससे अपने घर के बाहर खड़ा एक कार्तिक नामक बच्चा चोटिल हो गया। घायल बच्चे को निजी अस्पताल में भर्ती...