देवरिया, अक्टूबर 12 -- महुआडीह , हिन्दुस्तान संवाद। महुआडीह-देवरिया मार्ग पर बलटीकरा के समीप 4 अक्टूबर की सुबह आई तेज आंधी व बारिश के चलते बीएसएनल केबल कई जगह से टूट गया, जिससे नेटवर्क पूरी तरफ ध्वस्त हो गया है। करीब एक सप्ताह से खराब नेटवर्क काम न करने से दुकानदार व उभोक्ता परेशान हैं। काम प्रभावित होने पर दुकानदारों व लोगों को दूसरी कंपनी का सहारा लेना पड़ रहा है। वहीं विभाग के कर्मी इसे ठीक करने में कई दिनों से लगे हैं, पर अभी तक नेटवर्क चालू नहीं हो सका है । देवरिया स्थित भारत संचार निगम लिमिटेड बीएसएनल ऑफिस से क्षेत्र के कई जगहों पर केबल व ब्राडबैंड के जरिए नेटवर्क चलता है। कई जनसेवा केंद्र व लोग बीएसएनल नेटवर्किंग सेवा से जुड़े हैं। बैतालपुर ब्लॉक के महुआडीह चौराहे पर विभाग ने टावर लगाया है, जिससे महुआडीह चौराहा, बलटिकरा, सेखौना, हर...