मिर्जापुर, जुलाई 6 -- मिर्जापुर, संवाददाता। नगर के पीलीकोठी स्थित आचार्य रामचंद्र शुक्ल पार्क के पास लगे ट्रांसफार्मर की केवल टूट कर नीचे गिर जाने से आधे शहर की बिजली पूरे पांच घंटे गुल रही। शनिवार की रात दस बजे से दो बजे तक बिजली गुल हो जाने से कई लोगों के घरों में लगे इन्वर्टर भी बैठ गए। इससे लोगों की नींद हराम हो गई। नगर के पीलीकोठी, भरुहना, स्टेशन रोड, शुक्लहा, आवास विकास कॉलोनी समेत आधे शहर के लोग रात को दो बजे तक जगते रही। जब बिजली आपूर्ति हुई। तब जा कर लोग चैन की नींद ले सके। शनिवार को दोपहर बाद दो बजे से शाम को तीन बजे तक हुई बारिश के कारण नगर के पीलीकोठी स्थित रामचंद्र शुक्ल पार्क के पास लगे ट्रांसफार्मर का केबल रात को नौ बजे के करीब टूट कर जमीन पर गिर गया। इससे बिजली के कई पोल के इंसुलेटर पंक्चर हो गए। इंसुलेटर के पंक्चर होते ही...