लातेहार, मई 13 -- लातेहार,प्रतिनिधि। केबल जल जाने से शहर के शिवपुरी इलाके में पिछले 15 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप है। इससे भीषण गर्मी में लोगों का हाल बेहाल है। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि बिजली नहीं रहने के कारण घरेलू काम प्रभावित हो गए है। साथ ही बिजली से संचालित उपकरण बेकार पड़े हुए हैं। इसके अलावा मोटर नहीं चलने के कारण टंकी में पानी तक नहीं चढ़ पाया है। इस संबंध में पूछे जाने पर कनीय विद्युत अभियंता विकास कुमार ने बताया कि शिवपुरी में बिजली सेवा बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ट्रांसफॉर्मर से खराबी आयी है। बार-बार केबल जल जा रहा था। शीघ्र ही क्षेत्र में बिजली सेवा बहाल कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...