गोरखपुर, फरवरी 27 -- गोरखपुर। विष्णुपुरम वार्ड नंबर 64 में सोमवार सुबह अचानक पानी की सप्लाई ठप हो गई। अचानक ट्यूबवेल बंद होने से तकरीबन 1500 घरों में पानी नहीं पहुंचने से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई। शिकायत के बाद जलकल कर्मियों ने तकरीबन लगभग पांच घंटे बाद इलेक्ट्रिक केबल का फाल्ट ठीक कर पेयजल आपूर्ति चालू की।विष्णुपुरम में बिजली का केबल जलने से ट्यूबवेल का कनेक्शन बंद हो गया। सुबह उठ कर लोगों ने मोटर चालू किया तो उसमें पानी नहीं आ रहा था। स्कूल और ऑफिस जाने वालों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। लोगों ने जलकल जेई और पार्षद को समस्या से अवगत कराया। उसके बाद सक्रिय हुए जलकल कर्मियों ने दस बजे ट्यूबवेल का कनेक्शन जोड़ा। उसके बाद पेयजल आपूर्ति शुरू कराई गई। अवर अभियंता सूर्यसेन मल्ल ने बताया कि बिजली केबल जलने से ट्यूबवेल बंद हो गया था। थोड़ी ...