धनबाद, फरवरी 24 -- महुदा। बीसीसीएल के भुरूंगिया स्थित एचबी सेक्शन में मोटर पम्प का केबल चोरी हो जाने से भुरूंगिया सहित बीसीसीएल के क्वार्टरो में पिछले पांच दिनों से पानी की समस्या गंभीर हो गयी है। लोगों को पानी के लिए दूर दराज के क्षेत्रों में जाना पड़ रहा है। बीसीसीएल के अधिकारी को समस्या की जानकारी है, परंतु कोई समाधान नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में एचबी सेक्शन प्रबंधक ने बताया कि केबल चोरी होने की सूचना महुदा पुलिस को दे दी गयी है। लेकिन अभी तक कोई कारवाई नहीं हुई है। साथ ही बीसीसीएल प्रबंधन को भी सूचित कर दिया गया है। वहां से केबल प्राप्त होते ही उसे जोड़कर चालु कर दिया जाएगा। महुदा थाना प्रभारी दयानंद प्रसाद ने बताया कि शिकायत मिली है, जांच पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...