साहिबगंज, अगस्त 29 -- तीनपहाड़। रेलवे केबल चोरी मामले में युवक की तलाश में न्यू जलपाईगुड़ी आरपीएफ गुरुवार को तीनपहाड़ पहंुची । हालांकि सफलता नहीं मिलने से खाली हाथ लौट गई। केबल चोरी के मामले में तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के वारंटी सोनू महतो की तलाश में न्यू जलपाईगुड़ी आरपीएफ यहां आई थी। रेल सुरक्षा बल के एएसआई मनोज कुमार ने बताया कि सोनू कुमार महतो पर 21 मार्च 2025 को न्यू जलपाईगुड़ी रेल थाना में केबल चोरी सहित अन्य केस दर्ज हैं । उसकी गिरफ्तारी को लेकर तीनपहाड़ थाना के एएसआई प्रदीप यादव के सहयोग से सोनू कुमार महतो के घर पहुंच छापेमारी की गई, लेकिन उक्त युवक घर पर मौजूद नहीं था। उसके बाद आरपीएफ खाली हाथ वापस लौट गयी

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...