फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 4 -- शमसाबाद, संवाददाता। बिजली उपकेंद्र पर गुरुवार की सुबह एक ठेकेदार का एसएसओ से केबिल को लेकर विवाद बढ़ गया। इसमें जमकर नोकझोक हो गयी। झगडे़ की खबर पर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों को समझा बुझाकर भेज दिया। सुबह 9:30 बजे बिजली उपकेंद्र पर एक ठेकेदार पहुंचे और बंच केबिल निकालने लगे। इस पर एसएसओ रामकिशन ने ठेकेदार से परमीशन के बारे में पूछा तो बात बिगड़ गयी। ठेकेदार इस पर भड़क गये।इस पर दोनों में जमकर नोकझोंक हुयी। ठेकेदार ने पुलिस को बाइक छीनने और झगड़ा करने की सूचना दे दी। इस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच कर लौट आयी। बाद में बिजली कर्मियों नेइसकी जानकारी अवर अभियंता को दी। जेई जुनैदआलम के साथ बिजली कर्मी थाने पहुंचे।बाद में ठेकेदार भी पहुंच गये। दोनों पक्षों की आमने सामने बात हुुयी।इसके बाद इन्हें समझा बुझाक...