लखीमपुरखीरी, जुलाई 7 -- लखीमपुर, संवाददाता। जिले में लड़खड़ा रही बिजली सप्लाई सुधरने का नाम नहीं ले रही है। शहर से लेकर गांव तक सप्लाई न मिल पाने से हाहाकार मच रहा है। शहर में केबिल जलने से आग लग रही है। साथ ही ट्रिपिंग और लोकल फाल्ट लोगों को बेहाल कर रही है। शहर में गोला रोड वाल्मिकी बस्ती में अचानक सप्लाई लाइन के केबल में स्पार्किंग से आग लग गयी। इससे पास में ही लगी होर्डिंग भी आग की चपेट में आ गयी। इससे कुछ देर के लिए लोग खौफ में आ गये। आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियों पहुंची और आग पर काबू पाया। इसके बाद बिजली विभाग ने केबिल बदलकर सप्लाई बहाल कराई। सोमवार को शहर के नौरंगाबाद, हनिया टोला,नई बस्ती,शिवकालोनी सहित तमाम जगहों पर लोकल फाल्ट से बिजली सप्लाई नदारद रही। कई जगहों पर दोपहर से गुल सप्लाई शाम तक ठीक हो सकी। बिजली महकमें में संविदा ब...