चंदौली, जून 20 -- पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। बिजली की मनमानी कटौती से उमसभरी गर्मी में उपभोक्ता परेशान हैं। बीते बुधवार की रात पीडीडीयू नगर के कई हिस्सों में केबल का तार जलने, फ्यूज उड़ने के चलते रातभर बिजली का आना जाना लगा रहा। जिससे पूरी रात शहरियों ने करवटें बदलकर रात बिताईं। लोगों की नींद नहीं पूरी हो पा रही है। जिससे नागिरकों में आक्रोश है। बिजली विभाग से नियमित आपूर्ति करने की मांग की है। चंदासी बिजली उपकेंद्र से नगर को होने वाले सप्लाई बीते बुधवार की रात कई बार आंख मिचौली करती रही। कहीं फ्यूज का उड़ गय तो कहीं एबीसी का तार जल जाना पूरे नगर के कई वार्डों में भीषण गर्मी से लोगों को सामना करना पड़ा है। नगर के सुभाष नगर वार्ड नंबर 21 में पिछले तीन दिनों से बिजली के आने जाने का क्रम जारी है। वहां के उपभोक्ता बिजली की आवाजाही से परे...