गोरखपुर, सितम्बर 26 -- सहजनवा (गोरखपुर)। सहजनवा थाना क्षेत्र के तिवरान गांव में शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। करंट की चपेट में आने से चाचा-भतीजा गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों को उपचार के लिए सीएचसी ठर्रापार लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सहजनवा-घघसरा मार्ग पर शव रखकर जाम कर दिया और बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। मृतकों की पहचान 40 वर्षीय चंद्रेश कुमार और उनके चाचा 60 वर्षीय राम बेलास के रूप में हुई है। चंद्रेश के परिवार में पत्नी कुसुम देवी, आठ वर्षीय पुत्र दिनेश और पांच वर्षीय पुत्री अनन्या हैं। वहीं, राम बेलास के कोई संतान नहीं थी, वह अपनी पत्नी रीता देवी के साथ चंद्रेश के परिवार के साथ ही रहते थे। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ...