लखनऊ, मई 1 -- नादान महल रोड पर बुधवार को जल निगम द्वारा रोड कटिंग पर 11 केवी अंडरग्राउंड केबल कट गई थी। इस पर लेसा ने खुदाई कर रही जेसीबी के मालिक और ड्राइवर पर गुरुवार को बाजारखाला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं सर्किल-आठ के अधीक्षण अभियंता रमेश कुमार पांडेय ने बताया कि जल निगम, पीडब्ल्यूडी और नगर निगम को पत्र लिखा गया है कि सड़क खुदाई से पहले संबंधित क्षेत्र के जूनियर इंजीनियर और एसडीओ को सूचित किया जाए, जिससे मौके पर मौजूद रहे। नादान महल रोड की बिजली सुबह साढ़े सात बजे कटने से इलाके की बिजली गुल हो गई। उपभोक्ताओं को एक घंटे संकट का सामना करना पड़ा। करीब साढ़े आठ बजे वैकल्पिक व्यवस्था उपभोक्ताओं के घरों की बिजली सप्लाई समान कर दी गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...