गोरखपुर, जुलाई 15 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। कैंट स्टेशन के पास सिग्नल केबल कट जाने से वैशाली, इंटरसिटी और बरौनी क्लोन समेत आधा दर्जन ट्रेनें एक से तीन घंटे तक गोरखपुर आउटर पर खड़ी रहीं। केबल दुरुस्त हो जाने के बाद ट्रेनें रवाना की गईं। उधर केबल कटने के मामले में कैंट आरपीएफ ने अज्ञात के खिलाफ रेल एक्ट की धारा 174 में केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार कैंट रेलवे स्टेशन से मोहद्दीपुर की तरफ विद्युत विभाग भूमिगत केबल डाल रहा है। रविवार को काम के दौरान सिग्नल का केबल कट गया। केबल डालने की भी जानकारी रेलवे को नहीं दी गई। जानकारी न देने और केबल कट जाने से जहां रेल राजस्व की क्षति हुई वहीं दूसरी ट्रेनों के खड़े हो जाने से यात्रियों को भी काफी असुविधा हुई। जानकारी के अनुसार दिल्ली से आने वाली 12554 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस सिग्नल फेल होने ...