गया, नवम्बर 29 -- गया जी शहर में सोमवार को पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। टावर चौक, केपी रोड से लेकर कोतवाली थाना क्षेत्र तक सड़कों के किनारे जमे अस्थायी दुकानों और फुटपाथी ठेलों को हटाया गया। वहीं नगर निगम ने 52 हजार रुपया जुर्माना भी वसूल किया। अभियान के दौरान अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला, वहीं प्रशासन की सख्त कार्रवाई सेअतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा। सुबह होते ही सदर एसडीओ क्रिसलय श्रीवास्तव और टाउन एसडीपीओ सरोज कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। इस इलाके में लंबे समय से लोग जाम की समस्या से जूझ रहे थे। सड़क पर फैली दर्जनों दुकानों ने पैदल यात्रियों और वाहनों की आवाजाही बाधित कर रखी थी। अधिकारियों ने पहले दुकानदारों को स्थान खाली करने की चेतावनी दी। लेकिन, नहीं हटाने पर जेसीबी और पुलिस...