गया, दिसम्बर 12 -- केपी रोड में अतिक्रमण हटाने पहुंचे नगर निगम की टीम को शुक्रवार अपराह्न भारी विरोध का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार दोपहर करीब तीन बजे नगर निगम के कर्मचारी अतिक्रमण हटाने के उद्देश्य से केपी रोड स्थित बैंक गली पहुंचे ही थे कि स्थानीय लोगों का गुट अचानक वहां जुटने लगा। देखते ही देखते 100 से अधिक लोग जमा हो गए और टीम के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। लोगों के विरोध के चलते माहौल तनावपूर्ण होने लगा। भीड़ ने निगम कर्मियों को घेरते हुए कार्रवाई का विरोध किया और हंगामा करने लगी। स्थिति लगातार बिगड़ते देख निगम कर्मियों ने खुद को सुरक्षित रखने के लिए वहां से वापस लौटने का निर्णय लिया। इसके चलते अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई बीच में ही रोकनी पड़ी और अधिकारी बिना किसी कार्यवाही के मौके से लौट गए। घटना की जानकारी मिलते ही नगर निगम प्...