नैनीताल, मई 12 -- नैनीताल, संवाददाता। डीएसबी परिसर स्थित कलावती पंत (केपी) छात्रावास में 50वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम की थीम 'ऐक्यम (एकता) रखी गई, जिसके अंतर्गत छात्राओं ने भारत की विविध सांस्कृतिक विरासत को नृत्य, संगीत, नाटक और कविता के माध्यम से प्रस्तुत किया। चार वर्षों के बाद आयोजित किए गए इस स्थापना दिवस समारोह में छात्राओं ने उत्तराखंड की जागर परंपरा, गुजरात का गरबा, बंगाल की दुर्गा पूजा, असम, महाराष्ट्र, पंजाब सहित अन्य राज्यों के लोकनृत्य एवं लोकगीतों की प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्राओं ने नेपाल की सांस्कृतिक झलक भी मंच पर दिखाई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. संजय पंत, कुलानुशासक प्रो. एचसीएस बिष्ट और वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी आदि मौजूद रहे...