प्रयागराज, मई 8 -- प्रयागराज, संवाददाता। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को गुरुवार को केपी इंटर कॉलेज में सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि कायस्थ पाठशाला के अध्यक्ष चौधरी राघवेंद्र नाथ सिंह ने कहा कि केपी कॉलेज स्वतंत्रता के पहले से लेकर आज तक अपने प्रतिभावान बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित है। अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य डॉ. योगेंद्र सिंह व संचालन उमेश कुमार खरे ने किया। अध्यक्षता महामंत्री एसडी कौटिल्य ने की। विशिष्ट अतिथि उपाध्यक्ष वित्त विजय शंकर लाल व कुलदीप नारायण उपस्थित रहे। सम्मानित होने वालों में हाईस्कूल के आर्यन पटेल, अमन यादव, सूरज त्रिपाठी, विशेष यादव, आदर्श तिवारी, अनुराग त्रिपाठी व सतीश पाल जबकि इंटरमीडिएट के राज सिंह, सुभाष, अमित सिंह, ऋषि वि...