मधेपुरा, नवम्बर 15 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि । मुरलीगंज केपी काॅलेज में शनिवार को विज्ञान संकाय एवं आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित आचार्य पीसी रे व्याख्यान श्रृंखला के अंतर्गत परमाणु ऊर्जा के महत्व विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ डॉ मोनी जोशी के नेतृत्व में काॅलेज की छात्रा सपना, रेशमा, खुशी आदि ने मुख्य वक्ता के लिए स्वागत गान प्रस्तुत किया। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता वरिष्ठ वैज्ञानिक डीएईएएमडी बैंगलोर के प्रो डॉ राघवेंद्र ठाकुर ने परमाणु ऊर्जा का महत्व, उसकी उपयोगिता तथा आधुनिक विश्व में इसकी बढ़ती संभावनाओं पर विस्तृत वक्तव्य प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि परमाणु ऊर्जा न केवल ऊर्जा संकट का समाधान प्रदान कर सकता है, बल्कि यह स्वच्छ और दीर्घकालिक ऊर्जा स्रोत के रूप में ...